भारत के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शादी कर रहे हैं। बीते दिनों अफवाहों का बाजार इस खबर से गर्म था। दोनों के नकली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। बात यहां तक पहुंच गई कि सानिया के पिता को इस खबर का खंडन करना पड़ा। अब इस पर मोहम्मद शमी ने रिएक्ट किया है।
मोहम्मद शमी ने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में सानिया मिर्जा के साथ शादी की अफवाहों पर कहा कि लोगों को सोच समझकर मीम्स बनाने चाहिए। किसी के लिए वह मजाक होता है और किसी की वह जिंदगी से जुड़ा होता है। तेज गेंदबाज ने ऐसी अफवाह फैलाने वालों को चुनौती दे दी कि हिम्मत है तो वे वैरिफाइड पेज से ऐसा कुछ करके दिखाएं।
सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी शादी करने वाले हैं इस खबर के बारे में भारतीय तेज गेंदबाज को कैसे पता चला? इस सवाल का जवाब देते हुए शमी ने कहा,” कुछ नहीं फोन खोलो तो उसमें अपना ही फोटो दिखता है क्या करेंगे उसमें। मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा किसी को नहीं खींचना चाहिए ऐसा। मीम्स मैं मानता हूं आपके मजाक के लिए मीम्स होंगे वो, लेकिन किसी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। आपको बड़ी सोच समझकर वो मीम्स बनाने चाहिए।”
दम है तो वैरिफाइड पेज से बोलकर दिखाओ
शमी ने कहा, “आज आप वैरिफाइड पेज नहीं हो, आपका पता (Address) नहीं, आपकी जानकारी नहीं है तो आप कुछ बोल सकते हो। मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा इस प्लेटफॉर्म पर कि अगर आपमें दम है तो वैरिफाइड पेज से बोलकर दिखाओ। फिर हम बताते हैं कि आप कितने पानी में खड़े हो।”
दूसरे की टांग खींचना या दूसरे को गढ़े में धकेलना बड़ा आसान है। थोड़ा सक्सेस होकर दिखाओ। थोड़ा अपना लेवल ऊपर कर दिखाओ। अपनी फैमिली का साथ पकड़कर दिखाओ। चार बंदो का फ्यूचर अच्छा करके दिखाओ। जितना उस बदतमीजी में समझ में आ रहा है न आपको… दूसरे की टांग खींचने में। इतना किसी की मदद करके दिखाओ। तब मैं मानूंगा आप अच्छे इंसान हो।”