06 दिसम्बर को चंपारण में मनाया जाएगा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस…

जिलाध्यक्ष सह माननीय विधान पार्षद भीष्म साहनी द्वारा निम्नलिखित रूप से सम्मानित जनप्रतिनिधियों, प्रदेश व जिला के नेतागण को सम्बंधित प्रखंडों में प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप ये सभी नेतागण सम्बंधित प्रखंडों में जाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाकर बाबा साहब को दल की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
1 पिपरासी- भीष्म सहनी, मा0 जिलाध्यक्ष सह एमएलसी एवं
जिला से नियुक्त संगठन प्रभारी विनोद कुशवाहा पिपरासी प्रखंड में जिलाध्यक्ष के साथ रहेंगे।
2 मधुबनी-कैलाश बैठा, पूर्व सांसद
3 भितहा- प्रभात रंजन सिंह, पूर्व विधायक
4 ठकराहा- इंद्रदेव सिंह पटेल, जिला संगठन प्रभारी
5 बगहा०1-रजिया खातून, पूर्व विधायक सह जिला संगठन प्रभारी
6 बगहा ०2-धीरेंद्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक
7 बगहा नगर- राकेश सिंह, जिला मुख्य प्रवक्ता
8 रामनगर- इम्तेयाज़ अहमद, जिला महासचिव
9 गौनाहा-नन्दकिशोर राम, राज्य परिषद सदस्य
इस दिन सभी प्रखंडों में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब के चित्र या प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देनी है। साथ ही 15 अगस्त और 26 जनवरी को महादलित टोले में झंडा फहराने वाले बुजुर्गों को सम्मानित भी करना है। इस आशय की जानकारी जिला मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह ने प्रेस को दी।

पश्चिम चंपारण-बिहार
जिला संवाददाता-राजेश पाण्डेय

Share
Now