बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को दुनिया बखुभी जानती भी है और मानती भी है। उन्होंने दुनिया को लेकर कई बड़ी भविष्यवणी की है
Highlights
1 बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
2 मौत से पहले की थीं कई बड़ी भविष्यवाणी
3 बाबा वेंगा की भविष्यवाणी आज तक तकरीबन 90 फीसदी सही हुई
देखिए ये तो जाहिर है की बाबा वेंगा की भविष्वाणी पर दूनिया विश्वास करती है। बाबा वेंगा को लेकर कहा जाता है की भले ही उन्होंने और लोगो की तरह दुनिया नहीं देखि. पर ये कहा जाता हे की बाबा वेंगा ने जो भविष्यवाणिया की है वो कही न कही सच भी साबित हुई है। जिनको सुनकर हर कोई दंग हो जाता है
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने दुनियाभर को लेकर कई भविष्यवाणी की थी. जिसमें सोवियत संघ के विघटन, राजकुमारी डायना की मृत्यु, 2004 की थाईलैंड सूनामी, बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने और अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले समेत कई भविष्यवाणियां शामिल थी. बता दें कि बाबा वेंगा ने ऐसी कई और भयानक भविष्यवाणियां की हैं, जो अगर सच साबित होंगे तो दुनिया का विनाश होना तय है.
साल 2025 को लेकर भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर भी भविष्यवाणी की है. इसके मुताबिक साल 2025 में यूरोप में एक भयावह संघर्ष शुरू होगा, जिससे हर तरफ भारी तबाही मचेगी. इससे महाद्वीप की बड़ी आबादी भयंकर रूप से प्रभावित होगी. वहीं इससे यूरोप की जनसंख्या बहुत कम हो जाएगी.
महत्वपूर्ण भविष्यवाणी बाबा वेंगा के मुताबिक
2025 में यूरोप में एक बड़े संघर्ष के कारण महाद्वीप की आबादी में भारी कमी आएगी.
2028 में मानवता ऊर्जा के नए स्रोतों को खोजने के प्रयास में शुक्र पर पहुंचेगी.
2033 में पोलर आइस कैप के पिघलने से समुद्र के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
2076 में साम्यवाद वैश्विक स्तर पर वापस आएगा.
2170 में दुनियाभर में वैश्विक सूखा पड़ेगा.
3005 में मंगल पर युद्ध होगा.
3797 में पृथ्वी का विनाश होगा, जिसके बाद मानवता सौरमंडल के भीतर किसी दूसरे ग्रह पर जा सकती है.
