युवा ध्यान दें-अग्निवीरों के लिए इग्नू में कौशल आधारित पांच कार्यक्रम शुरू,जानिए पूरी खबर…… - Express News Bharat
September 24, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

युवा ध्यान दें-अग्निवीरों के लिए इग्नू में कौशल आधारित पांच कार्यक्रम शुरू,जानिए पूरी खबर……

इग्नू ने अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती हुए अग्निवीरों के लिए कौशल आधारित पांच कार्यक्रम शुरू किए हैं।

ये कार्यक्रम कौशल शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए नई शिक्षा नीति की सिफारिश के अनुरूप भी हैं। इसके साथ ही द्वितीय व तृतीय वर्ष या सेमेस्टर् लिए दोबारा पंजीकरण के आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। छात्र https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ निदेशक डॉ अनिल कुमार डिमरी ने बताया, पांच कार्यक्रमों में बीएएएस- बैचलर ऑफ आर्ट्स बीएएएसटीएम- बैचलर ऑफ आर्ट्स पर्यटन प्रबंधन, बीएएएसएमएसएमई- बैचलर ऑफ आर्ट्स एमएसएमई, बीसीओएमएएस- बैचलर ऑफ कॉमर्स और बीएससीएएस- बैचलर ऑफ साइंस शामिल हैं।

इसमें 120 क्रेडिट शामिल हैं। 60 क्रेडिट के पाठ्यक्रम इग्नू की ओर से पेश किए जाते हैं जबकि शेष 60 क्रेडिट सशस्त्र बलों की ओर से सेवाकालीन कौशल शिक्षा के रूप में पेश किए जाते हैं।

Share
Now