असद को किया गया सपुर्द खाक! बाप अतीक और मां शाइस्ता नहीं कर पाए बेटे के आखरी दीदार…..

अतीक अहमद के बेटे असद को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया है. असद के शव को आज सुबह ही झांसी से प्रयागराज लाया गया था. पहले कहा जा रहा था कि शव को अतीक के घर में थोड़ी देर के लिए रखा जाएगा, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस ने असद को सीधे कब्रिस्तान ही पहुंचाया. उसके जनाजे में 20-25 करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए.

प्रयागराज के एसीपी आकाश कुलहरि ने बताया कि असद के परिवार के 20-25 करीबी लोग उसके सुपुर्द-ए-खाक में शामिल हुए. असद के सुपुर्द-ए-खाक की रिवाज उसके नाना ने ही निभाई. अतीक के पड़ोसी शमीम ने कहा कि अतीक और शाइस्ता को यहां होना चाहिए था, ये गलत हुआ है. वहीं असद के साथ एनकाउंटर में मारे गए गुलाम के शव को मेहदौरी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

असद की मां शाइस्ता परवीन भी असद के शव को आखिरी बार नहीं देख पाई क्योंकि वो फरार चल रही है और उसके ऊपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित है. इससे पहले पुलिस को इनपुट मिले थे कि शाइस्ता अपने बेटे को आखिरी बार देखने के लिए जरूर आएगी और इसके लिए पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का जाल भी बिछा लिया था. इसके अलावा अतीक ने भी कोर्ट से असद के जनाजे में शामिल होने की गुहार लगाई थी और उसकी याचिका पर आज ही सुनवाई होनी थी.

Share
Now