Aryan Khan Case: क्या मैं इसी लायक था जेल में NCB अधिकारी से बार-बार यहीं सवाल पूछते थे…..

क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से आर्यन खान को क्लीन चिट मिल चुकी है। बीते साल अक्टूबर महीने में आर्यन की गिरफ्तारी हुई थी, सुपरस्टार शाह रुख खान का बेटा होने के चलते ये केस काफी हाई प्रोफाइल बन गया था। हाल ही में इस केस में एनसीबी ने चार्जशीट फाइल की जिसमें कहीं भी आर्यन खान का जिक्र नहीं था। ड्रग्स केस से बरी होने के बाद भी शाह रुख या आर्यन की तरफ से कभी कोई बयान नहीं आया पर अब एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया कि हिरासत में रहते हुए आर्यन ने जांच एजेंसी से क्या कहा था।

एनसीबी के उप निदेशक (ऑपरेशन) संजय सिंह ने इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) का नेतृत्व किया। उन्होंने जांच के शुरुआती दौर में आर्यन के साथ-साथ अन्य आरोपियों से बातचीत की थी। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि एक दिन बातचीत के दौरान आर्यन ने उनसे पूछा था कि क्या मेरे साथ जो हो रहा है, मैं इसके लायक हूं।

मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने बताया कि आर्यन ने उनसे कहा कि, एजेंसी उनके साथ अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर की तरह व्यवहार कर रही है। संजय के अनुसार, आर्यन ने उससे कहा, ‘सर, मुझे एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर के रूप में दिखाया जा रहा है, कि मैं ड्रग्स बेचता हूं, क्या ये आरोप बेतुके नहीं हैं? उस दिन मेरे पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली फिर भी मुझे गिरफ्तार किया गया।’

Share
Now