सहारनपुर: मिर्जापुर कस्बे में स्थित अपूर्वा इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट का रिजल्ट 82 प्रतिशत व हाई स्कूल का 90 प्रतिशत रिजल्ट रहा–इंटर में आरजू पाल ने 78.2 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज टॉप किया वही प्रतिमा निषाद ने 77 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया–हाई स्कूल में फायमा ने 76.16 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया–वही इकरा 76 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही–पास होने वाले सभी बच्चों को स्कूल के अध्यक्ष आरपी तिवारी, प्रधानाचार्य ललित धीमान, रवि कुमार, आयशा मलिक, गौरव शर्मा, तबस्सुम राव, अमजद शाह, अंशुल कुमार व अफ्शा खान ने बधाई दी–और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की!
इंटर में आरजू पाल व हाई स्कूल में फायमा ने स्कूल टॉप किया–द्वितीय स्थान पर इंटर में प्रतिमा निषाद व हाई स्कूल में इकरा ने बाजी मारी
