धरना प्रदर्शन में जोश के साथ जुटे किसानों के बीच टिकैत का ऐलान MSP पर कानून के बिना आंदोलन खत्म ..

राकेश टिकैत ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर कानून बनाए जाने तक आंदोलन खत्म करने का कोई प्लान नहीं है. एमएसपी को लेकर कानून बनाना ही होगा.

कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले शुरू हुए किसान आंदोलन के आज एक साल पूरे हो गए हैं. आंदोलन के एक साल पूरे होने पर राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि इसे खत्म करने का अभी प्लान नहीं है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर कानून बनाए जाने तक आंदोलन खत्म करने का कोई प्लान नहीं है.

राकेश टिकैत ने मंच से ये ऐलान किया कि एमएसपी को लेकर कानून बनाना ही होगा. राकेश टिकैत ने साफ किया कि 29 नवंबर को हम ट्रैक्टर लेकर दिल्ली चलेंगे. रास्ता खुला रहा तो 500 किसान ट्रैक्टर से दिल्ली जाएंगे. उन्होंने किसानों से 10 दिन के लिए तैयार रहने का आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कहेंगे कानून वापसी तो घर वापसी.

राकेश टिकैत ने कहा कि कोई कितना भी परेशान करने की कोशिश करे, आपको तैयार रहना है. उन्होंने अपने आने वाले कार्यक्रमों की भी चर्चा की.

Share
Now