बहादुर ग्रामीण बच्चों का कमाल जख्मी तेंदुए को पड़कर किया कैद…..

श्रावस्ती जिले के नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के ककरा गांव के बाहर एक तेंदुआ दिखाई दिया।इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया वही दो किशोरों ने तेंदुए को पकड़कर रस्सी से बांध दिया।

Highlights

दो किशोर ने तेंदुए को पड़कर रस्सी से बांधा
ककरा गांव के बाहर एक तेंदुआ टहलते दिखाई दिया

ककरा थाना मॉडर्न श्रावस्ती : बताया जा रहा कि तेंदुआ जख्मी था जिसके चलते वह ज्यादा चहल कदमी भी नहीं कर सका। और आसानी से उसे पकड़ लिया गया वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को अपने साथ लेकर चली गई।दरअसल जानकारी के मुताबिक नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के ककरा गांव के बाहर एक तेंदुआ टहलते दिखाई दिया। वहीं लोगों ने शोर मचाया तब भी तेंदुआ ज्यादा चहलकदमी नहीं कर पाया। इसके बाद गांव के ही दो किशोरों ने तेदुए को पड़कर रास्सी से बांध दिया।बताया जा रहा कि तेंदुआ जख्मी है जिसके चलते वह आसानी से पकड़ में आ गया।वही स्थानीय लोगों ने रमवापुर पुलिस को फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचना दिया।वहीं तेंदुए को देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। बताया जा रहा कि यदि तेंदुआ जख्मी नहीं होता तो गांव में लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकता था। हालांकि वन विभाग की टीम तेंदुए को अपने साथ लेकर चली गई है।जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली

Share
Now