अमनमणि प्रकरण: कई चेकपोस्ट से गुजरे-किसी ने नहीं रोका… अब होगी जांच…

रिपोर्ट हमजा राव:-

नियम कानून को ताक पर रखकर यूपी के नौतनवां सीट के विधायक अमनमणि त्रिपाठी अपने 11 साथियों के साथ प्रदेश में दर्जन से ज्यादा चेकपोस्ट से गुजरे, लेकिन किसी ने उन्हें रोका नहीं।

किसी ने पास पर मौजूद संख्या से उनकी संख्या का मिलान तक नहीं किया। लॉकडाउन में भारी भरकम गाइडलाइन में एक वाहन में तीन ही लोग सफर करने के निर्देश का पालन क्यों नहीं कराया गया।

इन सब सवालों को केंद्र में रखकर मुनिकीरेती थाने की व्यासी चौकी में दर्ज मुकदमे की जांच नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष मनीष उपाध्याय करेंगे। मुनिकीरेती थाना प्रभारी की तहरीर पर अमनमणि और उनके 11 साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

आपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले नौतनवां विधायक अमनमणि…
आपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले नौतनवां विधायक अमनमणि 11 लोगों के साथ देहरादून से ऋषिकेश, मुनिकीरेती, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग होते हुए कर्णप्रयाग तक पहुंच गए थे। जहां उन्हें आगे बढ़ने से रोका गया। आखिर इस बीच उनके वाहनों की चेकिंग क्यों नहीं हुई।

यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी और उनके साथ अन्य 11 लोगों पर दर्ज हुए मुकदमे की जांच नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष को सौंपी गई है। तीन वाहनों में नौ लोगों के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ जाने के लिए पास जारी हुआ था। लेकिन वाहनों में 12 लोग सवार मिले हैं। नियमों के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच के लिए शासन स्तर से अभी कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
– डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी टिहरी

Share
Now