कोरोनावायरस: दो युवक हुए संक्रमित, परिजनों समेत 30 लोगो को दिया कोरोना

हिमाचल के चंबा में कोरोना पॉजिटिव आए दो युवकों को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। ये दोनों 30 अप्रैल को बद्दी से चंबा लौटे थे। उनके साथ तीन अन्य युवक भी आए थे। टैक्सी के चालक को बद्दी में क्वारंटीन किया गया है। इन युवकों के परिजनों सहित संपर्क में आए अन्य करीब 30 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए हैं। इन सैंपलों को स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेजा है।  

पिछले 20 दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस चंबा में नहीं आया था लेकिन बाहर से लोगों की आवाजाही शुरू होने से कोरोना पॉजिटिव के मामले आना शुरू हो गए हैं। जिला भर में अब तक करीब 10 हजार लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है जबकि बाहरी राज्यों व जिलों से चंबा आने वाले लोगों का क्रम रोजाना जारी है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए युवकों के परिजनों सहित संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक चंबा पहुंचेगी। उसके बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Share
Now