SP संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह कोरोना पॉजिटिव- पत्नी की रिपोर्ट भी….

  • समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.
  • बुधवार को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. इसके अलावा उनकी पत्‍नी साधना की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है.
  • नेताजी के कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडलसे दी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी साधना गुप्ता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी को सांस लेने की शिकायत के बाद लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना की जांच करवाई गई। उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता में एडमिट करवा दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक मुलायम को वैसे तो कोरोना के कोई खास लक्षण नहीं है और न ही कोई खतरे की बात है।

Share
Now