सरकार ने एक बार फिर से स्पैम कॉल्स को लेकर मोबाइस यूजर्स को किया सावधान स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। सरकार और टेलिकॉम कम्पनिया साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम से लोगों बचाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी बिच सरकार ने 120 करोड़ लोगो को चेतावनी जारी की गई है। सरकार ने कुछ खास तरह के नंबर से आने वाली कॉल्स से मोबाइस यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है.
सरकार ने जारी किया बयान
दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने मोबाइल सेवा ऑपरेटर्स से अपने ग्राहकों की जागरूकता के लिए अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को टैग करने के लिए कहा गया है। 24 घंटे के अंदर ही 1.35 करोड़ या टेंपर्ड भारतीय फोन नंबरों से आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल्स में 90 प्रतिशत कॉल्स को स्पैम कॉल्स के तौर पर पहचाना गया। सरकार की तरफ से मोबाइल यूजर को अनजान अंतरराष्ट्रीय कॉल को इगनोर व ना उठाने की सलाह दी है। आने वाली कॉल्स को रिप्लाई करने या फिर उन्हें उत्तर देने में सावधानी बरतनी चाहिए जो +91 से शुरू नहीं होती हैं जैसे की ,+77, +89, +85, +86, +87, +84 से आने वाली इंटरनेशनल कॉल्स से सावधान । DoT ने ऐसी कॉल्स से भी सावधान रहने के लिए कहा है जो भारतीय सरकारी विभाग से होने का दावा करती हैं। सरकार की तरफ से कहा गया कि अगर किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से आपको कोई फर्जी कॉल आती है तो आप उसकी शिकायत चक्षु पोर्टल पर कर सकते हैं। इतना ही नहीं DoT की तरह से यह भी कहा गया कि लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए स्कैमर्स की तरफ से की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल्स इंटरनेट जनरेटेड होती हैं।
