रिपोर्ट;- चंद्रकिशोर कुमार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इस साल भी परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की तैयारी कर ली है। इंटर की परीक्षा 1 से 15 फरवरी के बीच संपन्न हो चुकी है, जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी। अब छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की नजरें रिजल्ट की घोषणा पर टिकी हैं।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि इंटर का परिणाम मार्च के आखिरी सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा, जबकि मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल की शुरुआत में जारी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड इस बार भी देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने की परंपरा को बनाए रखने की दिशा में काम कर रहा है। बोर्ड की इस घोषणा से परीक्षार्थियों में उत्सुकता बढ़ गई है, और अब सभी को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है।