उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीति में बढ़ा पारा अब थोड़ा थम सा चुका है। आपकों बता दें कि 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव का बयान सामने आ चुका है।
स्वर्गीय मंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर पुष्पाजंलि देने पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमने 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी भले ही घोषित कर दिए हों लेकिन यूपी में चुनाव में कांग्रेस और सपा का गठबंधन जारी रहेगा। आने वाले समय में चर्चा की जाएगी।