कृषि विधेयक:BJP को बड़ा झटका- शिरोमणि अकाली दल ने तोड़ा NDA से नाता..

कई वर्षों तक एनडीए के साथ रहने वाले अकाली दल ने अब एनडीए से नाता तोड़ लिया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया था।

मुख्य अंश

  • 20 साल से अधिक समय तक एनडीए के साथ रहने वाले अकाली दल ने तोड़ा NDA से नाता
  • किसान बिल के विरोध में लिया गया पार्टी की बैठक में फैसला
  • इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने दिया था मोदी सरकार से इस्तीफा

चंडीगढ़: कृषि विधेयकों को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद अब शिरोमणि अकाली दल ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ लिया है। अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की कोर कमिटी के साथ बैठक में इस बात का फैसला लिया। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमत कौर बादल ने इन विधेयकों के विरोध में मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया था। हरसिमरत कौर के इस्तीफे के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही अकाली दल NDA से अलग होने का ऐलान कर सकता है। पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वह ऐसे गठबंधन में नहीं रह सकते हैं जो किसान विरोधी हो। 

गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन कृषि विधेयकों को संसद द्वारा पारित कराया था. राज्यसभा में बिल पेश करते वक्त काफी हंगामा हुआ. हंगामे के बीच बिना मत विभाजन के बिल को पास कर दिया गया था. इस बीच हंगामा करने वाले 8 सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. दूसरी तरफ पंजाब और हरियाणा में किसानों ने इस बिल के खिलाफ सड़कों पर काफी उग्र प्रदर्शन किया.

Share
Now