इजराइल की आक्रामक कार्रवाई फिलिस्तीनी नागरिकों पर हमला कर 09 बेगुनाह लोगों को मार डाला….

Israel Palestinian Conflict: इजरायल-फिलिस्तीन के बीच खूनी संघर्ष थम नहीं रहा. खबर है कि अब इजरायली सेना ने एक कैंप के अंदर घुसकर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 9 फिलिस्तीनियों की जान चली गई. वहीं, 20 अन्य घायल हो गए. फिलिस्तीनियों ने कहा कि इजरायली सेना निर्दोष लोगों की हत्‍या कर रही है.

टाइम्स ऑफ इजरायल के रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली आर्मी के जवान गुरुवार (26 जनवरी) को जेनिन रिफ्यूजी कैंप के अंदर गए, जहां वे दंगाइयों को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. हालांकि वहां मौजूद फिलिस्तीनियों ने हमला कर दिया. इजरायली सेना का कहना है कि वहां उन पर बम से हमला होना वाला था. फिलिस्तीनियों ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी थीं. जिसके बाद इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई की.

इजरायल के हमले में 9 फिलिस्तीनियों की मौत
आज की घटना पर फिलिस्तीनी अथॉरिटी हेल्थ मिनिस्ट्री ने इजरायल के उलट दावा किया है. फिलिस्तीन की ओर से एक बयान में कहा गया कि इजरायली सेना के हमले में 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है और 20 अन्य घायल हो गए हैं. घायलों में चार गंभीर हालत में हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार (25 जनवरी) को इजराइली सैनिकों ने दो लोगों की जान ले ली. वे दोनों किशोर थे.

Share
Now