
एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की मुश्किल बढ़ गई है. सिद्धू कैंप के 40 विधायकों की मांग पर आज शाम को चंडीगढ़ में पार्टी विधायक दल की बैठक हो रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस कोई बड़ा फैसला ले सकती है. बता दें कि विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जल्द से जल्द विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग की थी. कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी नेता अजय माकन और हरीश चौधरी को पूरे मामले के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दोनों आज पार्टी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और ताजा हालात पर चर्चा करेंगे.