सीबीआई की विशेष अदालत ने अयोध्या में ढांचा विध्वंस मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। विशेष अदालत के न्यायाधीश एस के यादव ने कहा कि यह घटना पूर्वनियोजित नहीं थी। अदालत के फैसले पर अधिकतर नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। भाजपा के वरिष्ठ नेता व देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने जय श्री राम का नारा लगाया और अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय उन्हीं अन्य फैसलों के अनुरूप हैं जिसने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उनके सपने का मार्ग प्रशस्त किया। इस मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस फैसले से सत्य की जीत हुई है।
बाबरी मस्जिद पर फैसला आने के बाद क्या बोले आडवाणी, जानिये…
