बेंगलुरु और गुजरात के बाद महाराष्ट्र में HMPV की दस्तक, क्या भारत पर भी मंडरा रहा खतरा ….

देश भर में HMPV वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. तो वही अब तक देशभर में HMPV के 7 मरीज हो चुके है। महाराष्ट्र के नागपुर (HMPV in Nagpur) में भी इस वायरस के 2 मामले सामने आए हैं. शहर के रामदासपेठ के एक निजी अस्पताल में साल के एक बच्चे और 14 साल की एक बच्ची को भर्ती कराया गया था. उन्हें बुखार और खांसी थी. जांच के बाद दोनों को HMPV पॉजिटिव पाया गया है.

HMPV का पूरा नाम है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human metapneumovirus) है. इसके लक्षण- बहती नाक, गले में खराश, खांसी और बुखार, सामान्य सर्दी जैसे होते हैं. सांस के जरिए फैलने वाले इस वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि देशवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है.

महाराष्ट्र सरकार ने इस वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा है. खांसी और बुखार के मरीजों को विशेष ध्यान रखने को कहा गया है.

Share
Now