अफ्रीका: मेडागास्कर तट पर डूबा जहाज, 17 की मौत और 68 लापता

अवैध तरीके से 130 यात्रियों को ले जा रहा एक मालवाहक जहाज मेडागास्कर के पूर्वोत्तर तट पर डूब गया. इसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 68 लापता बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
मैरीटाइम एंड रिवर पोर्ट एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिंद महासागर में हुई इस जहाज डूबने की घटना में करीब 45 लोगों को बचा लिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांसिया नाम का जहाज सोमवार तड़के पूर्वी मनारा उत्तरी जिले के अंतानांबे शहर से रवाना हुआ था. यह दक्षिण की ओर सोनाइराना इवोंगो के बंदरगाह की ओर बढ़ रहा था.

जहाज में छेद होने के कारण भरने लगा था पानी

एजेंसी के अनुसार, यह एक मालवाहक जहाज के रूप में पंजीकृत है, इसलिए यह यात्रियों को ले जाने के लिए अधिकृत नहीं है. एंटानाम्बे कोई आधिकारिक बंदरगाह नहीं है. मैरीटाइम एंड रिवर पोर्ट एजेंसी के महानिदेशक जीन एडमंड रंड्रियनेंटेना ने कहा कि माना जा रहा है कि जहाज के पतवार में छेद होने के कारण वह डूब गया.

उन्होंने कहा कि पानी इंजन के रूम में घुस गया. धीरे धीरे पानी इतना भर गया कि सभी इंजन डूबने लगे. इसके बाद जहाज डूबने लगा. हमें नहीं पता कि पानी किस समय बढ़ना शुरू हुआ था. जानकारी मिलने के बाद बचाव की कोशिश सुबह 9 बजे के आसपास शुरू हो सकी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नौसेना और समुद्री एजेंसी की तीन नौकाएं अब भी लापता लोगों की तलाश कर रही हैं.

Share
Now