पहले दिन से किसान आंदोलन में डटी’Actress’ सोनिया मान को मिली जान से मारने की धमकी…

नई दिल्लीः किसान आंदोलन में पहले दिन से डटी पंजाबी मॉडल सोनिया मान को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि दीप सिद्धू के खिलाफ बोलने पर सोनिया मान को फोन और सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। सोनिया मान टिकरी बॉर्डर पर किसानों का समर्थन कर रही है।

बता दें कि गत दिवस सोनिया मान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दीप सिद्धू की दो तस्वीरें सांझा की थी। पहली तस्वीर में दीप सिद्धू सन्नी देओल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दीप सिद्धू की एक लाइव वीडियो का कटआऊट भी लगा है। दूसरी तस्वीर में दीप सिद्धू गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग करते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर पर लिखा है, ‘बीजेपी दा सप्प पंजाब की जवानी को डंसने के लिए तैयार।

Share
Now