श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में हाउसबोट में हादसा !आग लगने से 3 विदेशी पर्यटकों की मौत…..

प्रसिद्ध डल झील में शनिवार को तड़के हाउसबोट में लगी आग में तीन विदेशी पर्यटकों की जलकर मौत हो गई। पांच हाउसबोट और पांच हट भी जलकर राख हो गए हैं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। दोपहर बाद तक इलाके में तलाशी अभियान जारी रहा।

घाट नंबर नौ से जले हुए हाउसबोट से तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसमें एक महिला भी है। तीनों पर्यटक बांग्लादेश के बताए जाते हैं। तीनों पर्यटकों के डीएनए जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं, ताकि उनकी पहचान हो सके। परिवार वालों को शव सौंपने से पहले डीएनए का मिलान किया जाएगा।

आग की घटना सुबह सवा पांच बजे की है। बताते हैं कि आग एक हाउसबोट में लगी, फिर उसने अपने आसपास के चार अन्य हाउसबोट और पांच हट को चपेट में ले लिया। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दो से अधिक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति राख हो गई।

Share
Now