रायपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पर हमला ? बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप देखें वीडियो…..

उमेश शर्मा के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में घुसकर किया हमला

आज शाम रायपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नवीन पिरशाली पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया और नवीन पिरशाली और उनकी महिला कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज की गई तथा उन्हें मारने की धमकी भी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवा कर उनमें से कुछ अभियुक्तों को थाने ले गई परंतु आप उम्मीदवार नवीन पिरशाली का आरोप है, कि पुलिस पूरी तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं का सहयोग कर रही है नवीन पिरशाली ने कहा कि यह हमला एक सुनियोजित था बीजेपी अपनी हार से बौखलाई हुई है जिसका कारण नवीन पिरशाली के बढ़ते जन सैलाब को देखते हुए बीजेपी में बौखलाहट है जिसके कारण उन पर हमला करवाया है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ता इन हमलों से डरने वाले नहीं है।
नवीन पिरशाली ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से करने को कहा है उन्होंने कहा है अगर जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो रायपुर की जनता आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी और न्यायालय की शरण में जाएगी।

Share
Now