Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

जिला अधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी द्वारा चलाएं जा रहे अभियान में अवैध देशी शराब के साथ एक महिला को किया गया गिरफ्तार

जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया एक मुखबीर की सूचना पर ग्राम रेडी मलकपुर मैं आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम 55 पोव अवैध और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है
आबकारी निरीक्षक सेक्टर १ सहारनपुर शैलेंद्र कुमार ने बताया काफी दिनों से सूचना मिल रही थी की एक महिला अवैध तरीके से देसी शराब के घर पर रखकर बेच रही है मेरे द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ ग्राम रेढ़ी मलकपुर सहारनपुर में दबिश की गई दबिश के दौरान एक महिला को गिरफ़्तार किया गया जिसके पास से 55 पौवे महबूबा ब्रांड फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली के बरामद हुए । महिला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत अभियोग vu पंजीकृत किया गया
टीम में प्रधान आबकारी सिपाही रविकांत राय, राजेश कुमार प्रधान आबकारी सिपाही, सिपाही पप्पू , महिला सिपाही आशा, महिला सिपाही रिंकू मौजूद रहे
रिपोर्ट
नीरज जॉय

Share
Now