गया संवाददाता अशोक शर्मा।
विश्वनीय सूत्रों की आसूचना के आधार पर श्री हरे कृष्ण गुप्ता, कमांडेंट, 29 वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) के नेतृत्व में 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) की ‘ई’ – समवाय धनगई एवं स्थानीय पुलिस जिला – गया के साथ संयुक्त अभियान (Raid and search) के दौरान एक लाख का ईनामी एवं वांछित नक्सल, सुरेश सिंह भोक्ता उर्फ लोहा सिंह (30 वर्ष),पिता सौहर सिंह भोक्ता उर्फ बौधु सिंह भोक्ता, गाँव- तीलेटाड़, थाना-धनगई, जिला-गया (बिहार), को गाँव- तीलेटाड़, थाना-धनगई, जिला-गया (बिहार),(बिहार) से गिरफ्तार किया गया।
उक्त नक्सली के विरूद्ध निन्नलिखित थाना में अपराध दर्ज है :-
- मदनपुर थाना अपराध सं.-197/19 दिनांक-08.09.19 धारा-386/387 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
- मदनपुर थाना अपराध संख्या-315/22, दिनांक-23.06.22, धारा-353/120 (बी) भा०द०वि० 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 वि० पदा० अधि० तथा 16/18/20/38 यू०ए०पी० एक्ट।
- मदनपुर थाना अपराध संख्या-369/22, दिनांक-16.07.22, धारा-147/148/149/353/307/ 120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 वि० पदा० अधि० तथा 16/18/13/38 यू०ए०पी० एक्ट।
- मदनपुर थाना अपराध संख्या- 401/22, दिनांक-31.07.22, धारा-147/148/149/353/307/ 120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 (1-वी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 वि० पदा० अधि० तथा 16/18/13/38 यू०ए०पी० एक्ट।
- मदनपुर थाना अपराध संख्या-442/22, दिनांक-26.08.22, धारा-147/148/149/353/307/ 120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 वि० पदा० अधि० तथा 13/16/18/38 यू०ए०पी० एक्ट में वांछित था।
गिरफ्तार नक्सली को थाना-धनगई, जिला गया (बिहार) में अग्रिम कार्यवाही के हेतु सौप दिया गया।