बुधवार यानि तीन जून को महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में चक्रवात निसर्ग दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने मुंबई और आस-पास के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है और एनडीआरएफ की टीम ने पालघर तटीय इलाकों पर दलों को तैनात कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की है और राज्य की तैयारियों का जायजा लिया। मौसम विभाग ने बताया कि तीन जून की शाम तक चक्रवात निसर्ग उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों पर दस्तक दे सकता है।
महाराष्ट्र और गुजरात में निसर्ग तूफान की चेतावनी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने लोगों से सभी तरह की सावधानी बरतने की अपील के साथ सभी के कुशल रहने की कामना की।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”भारत के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में चक्रवाती हालात के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया है। सभी की कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि सभी एहतियात और सावधानियां बरतें।”
तूफान को लेकर एनडीआरएफ, नेवी समेत तमाम राहत व बचाव एजेंसियां मुस्तैद हैं। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 12 घंटों के दौरान निसर्ग विकराल रूप ले सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि निसर्ग पंजिम के दक्षिण पश्चिम में 360 किमी. दूर है, मुंबई के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 670 किमी. दूर और सूरत के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 900 किमी. दूर है।
भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र और गहरा हो गया है और यह चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। चक्रवात निसर्ग के 3 जून को देर शाम तक उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों तक पहुंचने का अनुमान है।