Omicron BF.7 in India: कोविड -19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब-वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है और एक्सपर्ट ने इसको लेकर चेतावनी दी है. यह नया वैरिएंट कौन सा है और इसके लक्षण क्या हैं? त्योहार के सीजन में क्या सावधानी रखें? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
Omicron’s new sub-variant in India: भारत में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. बढ़ते केसों को कम करने के लिए महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों ने एडवाइजरी भी जारी की है. अगर देखा जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. सिटी हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 17 अक्टूबर को 61 केस सामने आए हैं जिससे पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.61 हो गई है. 16 अक्टूबर को 1.59 पॉजिटिविटी रेट के साथ 116 कोरोना के मामले सामने आए थे और शनिवार को 2.12 पॉजिटिविटी रेट के साथ 116 कोरोना के मामले सामने आए थे. लेटेस्ट हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अभी 429 कोविड केस हैं और 329 पैशेंट होम आइसोलेशन में हैं.
हाल की रिपोर्ट्स के अनुसार, कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब-वैरिएंट की भी इंडिया में पहचान हो चुकी है. ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट का नाम BA.5.1.7 है. एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि यह वायरस अन्य वैरिएंट से तेजी से फैल रहा है और अगर लापरवाही बरती गई तो कोविड की नई लहर की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
भारत में BF.7 सब-वैरिएंट के पहले मामले के बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने पता लगाया. चीन में कोरोना के मामले बढ़ने का कारण यही वैरिएंट है. चीन में कोविड -19 मामलों में आई तेजी का कारण BF.7 और BA.5.1.7 वैरिएंट ही बताया गया था.
नया सब-वैरिएंट फुल वैक्सीनेट और अच्छी इम्यूनिटी वाले लोगों को भी चपेट में ले सकता है. सबसे बड़ा त्योहार दिवाली आ ही गया है और मार्केट में चारों तरफ भीड़-भाड़ का माहौल है. दूसरी तरफ, सर्दी के मौसम की वजह से भी वायरस और तेजी से फैल सकता है. ऐसे में विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि किसी को भी मास्क लगाना नहीं छोड़ना चाहिए. इसके साथ ही लक्षण नजर आने पर तुरंत खुद को अलग कर लेना चाहिए.