गुजरात के जामनगर में गुरुवार को एक होटल में भीषण आग लग गई। कई लोगों के होटल के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। होटल में आग से इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचक कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।
#WATCH | A fire broke out in a hotel in Gujarat's Jamnagar. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/bxCPPe3Cec
— ANI (@ANI) August 11, 2022
Post Views: 581