दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के गोदाम में रविवार शाम को भीषण आग लग गई. ये आग सिग्नल और टेलिकॉम स्टोर में लगी. आग देखते ही देखते गोदाम में फैल गई और थोड़ी देर में ही पूरा आसमान काले धुएं से भर गया. हालांकि ट्रेनों की आवाजाही इससे प्रभावित नहीं हुई है.
Post Views: 596