ODI वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा…..

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तूफानी अंदाज में आगाज हुआ ।पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

गुरुवार को हुए इस ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 283 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में कीवी टीम.ने 36.2 ओवर में ही 9 विकेट से जीत दर्ज की।

आपको बता दें न्यूजीलैंड ने पिछले यानी 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, जिसमें इंग्लैंड ने हराया था। ऐसे में 4 साल बादकीवी टीम ने इंग्लैंड से सूद समेत बदला लिया है।

वही इंग्लैंड की टीम 50 ओवर के इस मैच में गिरते-पढ़ते 9 विकेट विकेट गंवाकर 282 रन ही बना सकी. टीम के लिए जो रूट ने 86 गेंदों पर सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान जोस बटलर ने 43 और जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 सफलता मिली।

न्यूजीलैंड टीम के सामने 283 रनों का टारगेट था. इसके जवाब में टीम ने 10 रनों पर ही विल यंग के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था.
पहले स्टार ओपनर डेवॉन कॉन्वे ने तूफानी अंदाज में शतक जमाया. उन्होंने 83 गेंदों में यह शतक जमाया और टीम को जीत दिलाई।

Share
Now