राजस्थान के बूंदी में चंबल नदी को पार करते समय एक नाव पलट गई है. इस नाव में सवार 25 से 30 लोगों के डूबने की खबर है. बताया जा रहा है कि नाव पलटने की घटना इंद्रगढ़ थाना इलाके के चांनदा खुर्द में हुई है. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 लोगों से भरी नाव गोठला कला के पास कमलेश्वर धाम जा रही थी. नांव में करीब एक दर्जन बाइक भी रखा गया था. जैसे ही नाव नदी के बीच में पहुंची, तो अचानक पलट गई. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ग्रामीण और स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं.
राजस्थान मे बड़ा हादसा कई श्रद्धालुओं की मौत जानिए पूरा मामला….
