70 वर्षीय महिला ने डीएम को सुनाई आपबीती !तो दोनों हो गए भावुक बुजुर्ग महिला को DM ने गले लगाया तो दोनो ….

डीएम मैडम को जैसे ही वृद्धा का शिकायती पत्र मिला, वे भावुक हो उठीं। इसके बाद उन्होंने वृद्धा को बुलाया, उनके आंसू पोछे और जोर से गले लगा लिया। उन्होंने कहा कि, ‘अम्मा चितिंत न हो, बहू-बेटे पर एक्शन लिया जाएगा। हम हैं न।” डीएम की बात सुन मौके पर मौजूद तमाम लोगों की आंखों में आंसू आ गए। पूरा वाकया तब का है, जब डीएम नेहा जैन जन शिकायतों की सुनवाई कर रही थीं।

चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला
पूरा मामला भोगनीपुर तहसील के मलासा ब्लॉक के धौकलपुर गांव का है। यहां की 77 वर्षीय वृद्धा कुसुम सिंह डीएम से मिलने पहुंची। उन्होंने डीएम नेहा जैन को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में डीएम को ”मेरी अच्छी सी बिटिया” संबोधित किया गया। शिकायती पत्र के मुताबिक वृद्धा ने बताया कि उनके पति छविनाथ सिंह कोलकाता में काम करते थे। उन्हें कैंसर हो गया था। इसके चलते पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद बेटे ने मलासा और महमूदपुर की जमीनें अपने नाम करा लीं

बहुत परेशान करते हैं बहू-बेटा
कुसुम सिंह ने बताया कि अब बहू और बेटा उसे बहुत परेशान करते हैं। खाने के लिए भी कुछ नहीं देते। यही नहीं दोनों उसे खर्चा तक नहीं देते। वृद्धा ने बताया कि उसे पता चला है कि पति की कुछ जमीन गिरदो गांव के हार में भी है। पति के नाम जमीन को उसके नाम करने के लिए गुहार लगाते हुए लेखपाल हरिराम को व्यथा बताई।

लेखपाल ने भी कई बार टरका दिया
वृद्धा ने बताया कि गिरदो गांव की जमीन ही मेरी बुढ़ापे की बची जिंदगी का सहारा बन जाएगी। यही आशा के साथ मैं लेखपाल के पास पहुंची। उन्होंने कई बार तहसील बुलाया, फिर बहाने बनाकर मुझे टरका दिया। अपने शिकायती पत्र में वृद्धा ने लिखा, ”मेरी अच्छी सी बिटिया, आपसे अनुरोध है कि मेरी मदद करो।”

फफक-फफक कर रो रही वृद्धा को दी सांत्वना, सरकारी गाड़ी से भिजवाया
डीएम नेहा जैन से मिलते ही कुसुम सिंह फफक-फफक कर रोने लगीं। डीएम ने उन्हें गले से लगाया। इसके बाद उन्होंने मामले पर एसडीएम भोगनीपुर को शिकायत निस्तारण के लिए निर्देशित किया।पीड़ित वृद्धा से खाना-पानी की व्यवस्था कराई। इसके बाद कुसुम सिंह को सरकारी गाड़ी से भोगनीपुर तहसील भिजवाया।

इस दौरान डीएम नेहा जैन ने वृद्धा से कहा, ”अम्मा कुछ खा लो।” इस पर कुसुम बोलीं, ”बिटिया हम खाना और पानी साथ लाई हैं, खा लेंगे। पूरा वाकया देख मौके पर मौजूद लोगों के आंखों में भी आंसू आ गए। सभी भावुक हो उठे।

Share
Now