डासना पीठाधीश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद आपत्तिजनक भाषणों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। तीन साल पहले दिसंबर 2021 में हरिद्वार धर्म संसद भी विवादित रही थी। वहीं आपकों बता दें कि डासना पीठाधीश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद की धर्म संसद को हरिद्वार प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। यह धर्म संसद 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित की जानी थी, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था के कारण अनुमति देने से इनकार कर दिया।
इससे पहले, गाजियाबाद में आयोजित होने वाली धर्म संसद को भी प्रशासनिक अनुमति नहीं मिली थी। यति नरसिंहानंद की धर्म संसदें अक्सर विवादों में रहती हैं, और उनके आपत्तिजनक भाषणों को लेकर कई बार आलोचना हुई है।
यति नरसिंहानंद ने कहा है कि वह जूना अखाड़े के भैरव घाट पर 12 दिसंबर से मां बगलामुखी महायज्ञ कर रहे हैं, जिसकी पूर्णाहुति 21 दिसंबर को होगी। उन्होंने शिष्यों के साथ 19 से 21 दिसंबर तक धर्मसंसद आयोजित किए जाने की भी जानकारी दी थी।