Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

स्कूल में तिलक पर बवाल: छात्रा को बाहर करने पर हिंदू संगठनों ने किया विरोध”

आठवीं कक्षा की छात्रा तिलक लगाकर स्कूल पहुंची थी। जैसे ही छात्रा कक्षा में प्रवेश करती है तो दौरान शिक्षिका ने छात्रा को कक्षा से बाहर जाने को कहा और तिलक साफ कर कक्षा में आने को कहा। जिस पर छात्रा मजबूरन तिलक को साफ कर कक्षा में बैठी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्रा ने सारी बात परिजनों को बताई।तिलक लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा को कक्षा से बाहर करने पर आक्रोशित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय प्रशासन का घेराव किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से भविष्य में ऐसा न किए जाने का आश्वासन देने पर कार्यकर्ता शांत हुए।बीते बुधवार को शहर के एक विद्यालय में आठवीं की छात्रा तिलक लगाकर स्कूल पहुंची थी। इस दौरान शिक्षिका ने छात्रा को कक्षा से बाहर कर तिलक साफ करने को बोला, और उसके बादकक्षा में आने को कहा। जिस पर छात्रा तिलक साफ कर कक्षा में बैठी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्रा ने सारी बात परिजनों को बताई।विद्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं ने जातया विरोध
बृहस्पतिवार को परिजन राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्यों के साथ विद्यालय पहुंचे और प्रधानाचार्य का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने शिक्षिका की ओर से लिखित माफी मांगने को कहा। करीब आधे घंटे तक विद्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं ने विरोध जातया।प्रधानाचार्य ने घटना पर खेद जताया और भविष्य में ऐसा दोबारा न होने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने कहा कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रयास किया गया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भटनागर ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने घटना पर माफी मांगी है।

Share
Now