Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

बेटी की आवाज फाउंडेशन ने किया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,106 रक्तवीरों ने किया रक्तदान…

जयपुर

बेटी की आवाज फाउंडेशन रजिस्टर्ड द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में विभिन्न धर्मों के लोगों ने भाग लेकर साम्प्रदायिक एकता की मिसाल पेश की। कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा और हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन कागजी वाड़ा रामगढ़ मोड़ स्थित वैष्णो माता मंदिर में किया गया था।

शिविर में पहली बार बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बेटी की आवाज फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला जायसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष एहसान खान, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सुरेंद्र कुमार सोनी, प्रदेश प्रभारी विजय शर्मा, बाबू अंसारी, जिला संगठन मंत्री सीमा मीणा,

और जिला महासचिव फरजाना खान सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल रक्तदान नहीं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और एकता का संदेश देना भी था, जिससे हर व्यक्ति प्रेरित हो सके और समाज की बेहतरी के लिए आगे आए।

Share
Now