विनेश फोगाट और देश के लिए बड़ी खुशखबरी मिल सकता है सिल्वर मेडल, फैसले का इंतजार कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में अपील…

देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने के करीब पहुंची भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय पहलवान पेरिस ओलंपिक की महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल से पहले ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दी गई. विनेश फोगाट ने अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (कैस) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. जानकारी के मुताबिक CAS आज ही (8 अगस्त, गुरुवार) अपना अंतरिम फैसला सुनाएगा.

पेरिस ओलंपिक से अयोग्य करार देकर बाहर की गई भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने इसके खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में अपील की है. भारतीय दल में शामिल भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक सूत्र ने पीटीआई से इस बात की पुष्टि की. सूत्र ने कहा, ‘‘हां हमें इस बारे में पता चला है। यह उनकी टीम द्वारा किया गया है’’

ओलंपिक खेलों के दौरान या उद्घाटन समारोह से पहले 10 दिनों की अवधि के दौरान पैदा होने वाले किसी भी विवाद के मध्यस्थता द्वारा समाधान के लिए खेल पंचाट के एक तदर्थ विभाग को स्थापित किया गया है. इस मामले की सुनवाई गुरुवार सुबह होगी. सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज ने फाइनल में उनकी जगह ली है.

Share
Now