ग्राम छापर आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान 50 लीटर लहन नष्ट किया निरीक्षक पंकज सिंह चौहान ने बताया शराब तस्कर कच्ची शराब बनाने के फिराक में था सटीक मुखबारी मिलने पर 50 लीटर लहन को नष्ट कर दिया गया है
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया अभियान के तहत आज कई गांव में दबिश गई थी लेकिन गुप्त सूचना पर आज गांव छापर टीम द्वारा दबिश दी गई और 50 लीटर लहन नष्ट किया गया
तहसील बेहट में भी आबकारी निरीक्षक विकास कुमार यादव मैं भी कई गांव में दबिश दी और शराब की सरकारी दुकानों पर स्टॉक व रजिस्टर चेक किया और सेलमन को हिदायत दी कोई भी ओवर रेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी
टीम में शशांक शर्मा, परमवीर सिंह, भूपाल चंद, आदि मौजूद रहे
सहारनपुर आबकारी विभागजिला अधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह निर्देश पर आज फिर आबकारी कभी टीम ने कई गांव में जाकर लहन किया नष्ट
