मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर में मिला क्षत विक्षत शव, बिहार में हड़कंप

दरभंगा/पटना. इस वक्त बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. घर के अंदर क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह पूरा मामला बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल का है.

घटना को लेकर वीआईपी पार्टी के नेता देव ज्योति ने बताया कि अभी थोड़ी देर पहले हमलोगों को घटना की जानकारी मिली है. अभी हमारे पार्टी के नेता मुकेश सहनी मुंबई में हैं. वह थोड़ी देर में पटना पहुंच जाएंगे. देव ज्योति ने बताया कि हमारे नेता के पिता की हत्या क्यों हुई अभी हमलोगों को कुछ पता नहीं चल पा रहा है. हमलोगों जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं. थोड़ी देर में हमारे नेता पटना पहुंचेंगे उसके बाद दरभंगा पहुंचेंगे

Share
Now