राजस्थान में गहलोत सरकार फ्रंट फुट पर- पायलट के खेमे का एक और विधायक अशोक गहलोत के पाले में…..

  • अशोक गहलोत खेमे के लिए बड़ी सफलता
  • श्रीडूंगरगढ़ से माकपा विधायक गिरधारी महिया पायलट कैंप से निकलकर जयपुर आये
  • पायलट खेमे में होने की खबरे हो रही थी वायरल:

जयपुर: राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बड़ी सफलता मिली है. श्रीडूंगरगढ़ से माकपा विधायक गिरधारी महिया पायलट कैंप से निकलकर जयपुर आये हैं. विधायक गिरधारी महिया आज कॉमरेड अमराराम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने साफ किया था कि ऑडियो टेप में जिस गिरधारी लाल का नाम आया है, वह माकपा विधायक हैं.

इस प्रकरण में गिरधारी का नाम आना यह संकेत करता है कि उन्हें भी इस प्रकरण में शामिल करने की कोशिश की गई. 

पायलट खेमे में होने की खबरे हो रही थी वायरल: 
इससे पहले श्रीडूंगरगढ़ से माकपा विधायक गिरधारी सिंह महिया को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर खबरे वायरल हो रही थी कि वो पायलट खेमे में है. पार्टी के आदेश को नहीं मान रहे. इन तमाम बातों का जवाब देते हुए महिया ने बताया कि वे काफी दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र में ही है.

उनको किसी बाड़े-बंदी की जानकारी नहीं है. वे अपने खेत पर है. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी तरह का प्रलोभन दिया गया है तो वे बोले ऐसी कोई करेंसी नहीं बनी जो मुझे खरीद सके. साथ ही एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने साफ कर दिया कि वे पार्टी की व्हीप के साथ है. 

Share
Now