उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट…

मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय इलाकों में 25 जुलाई तक लगातार हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन को छोड़कर बाकी दिनों में सामान्य बारिश का ही अनुमान है। वहीं आज यानी सोमवार को प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रविवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहे थे । पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हुई।

वहीं, राजधानी देहरादून में भी दिनभर बादल छाए रहे। कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share
Now