आज शारदा नगर स्वागत बाज़ार में एक घोड़ा की करंट लगने से मृत्यु हो गई जैसे ही पार्षद संजय सैनी को यह खबर मिली पार्षद संजय सैनी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और तुरंत मौके पर पुलिस विभाग व बिजली विभाग के J/E और S.D.O को बुलवाकर घोड़ा चालक की मदद के बोला और पोस्टमार्टम करवाया और घोड़े चालक को मोआवज़ा दिलवाने का आश्वासन दिया
पार्षद संजय सैनी ने बताया मैंने तुरंत मुआवजा दिलवाने की प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी दी और डॉक्टर से तुरंत घोड़े का पोस्टमार्टम करवाया अब इसके बाद बिजली विभाग अपने कार्यवाही मुआवजा दिलवाने की प्रतिक्रिया चालू करेगी
थोड़ी देर बाद ही शयन मसूद भी मौके पर पहुंचे और मुआवजा दिलाने की बात कह रहे थे
सहारनपुर बिजली के करंट लगने से घोड़े की मौत
