लोकसभा चुनाव 2024 में भागलपुर सीट से जदयू के अजय मंडल जीते हैं,वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता की लोकसभा चुनाव 2024 में हुई हार..
बताते चलें, इस सीट 31 हजार से अधिक लोगों ने नोटा का बटन भी दबाया, एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता की लोकसभा चुनाव 2024 में हुई हार, एक्ट्रेस बोलीं- सामने पहाड़ हो… एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा लोकसभा चुनाव 2024 में हार गए हैं, जिसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है,लोकसभा चुनाव 2024 मंगलवार को हुई मतगणना के साथ संपन्न हो चुका है,प्रत्याशियों को मिले मतों पर बुधवार को भी हर तरफ चर्चा होती रही,भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा दूसरे स्थान पर रह कर चुनाव हार गये हैं. दोनों प्रत्याशियों को छह विधानसभा में विधानसभावार मिले मतों के आंकड़े देखें, तो कहलगांव व पीरपैंती में अजय मंडल को एक लाख से अधिक मत मिले और बाकी सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख से कम,वहीं अजीत शर्मा को विधानसभावार सबसे अधिक नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में वोट मिले. यही नहीं, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में अजीत शर्मा को अजय मंडल से अधिक वोट मिले. बाकी विधानसभा क्षेत्रों में अजीत शर्मा वोट पाने में पीछे रह गये,
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा क्योंकि आगे बढ़ते रहने में ही हमारी जीत है….(Headlines )
अब उनकी पुत्री एक्ट्रेस ने पिता की इस हार पर एक पोस्ट किया है। उसमें अपना दुख जाहिर किया है। क्या कहा है, आइए बताते हैं, दरअसल, नेहा शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है और उसमें पिता की हार का जिक्र किया है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है, हम सभी के लिए ये बहुत ही मुश्किल दिन रहा लेकिन हमने कांटे की टक्कर दी। और मैं लोगों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे पिता पर भरोसा किया और उन्हें वोट किया। हम आगे बढ़ रहे हैं और नए पड़ाव के लिए तैयार हैं। क्योंकि आगे बढ़ते रहने में ही हमारी जीत है।’ जहां,यंगिस्तान, यमला पगला दीवाना, जोगिरा सारा रा रा और तान्हाजी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा लोकसभा चुनाव 2024 में हार गए हैं. दरअसल, कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने बिहार के भागलपुर से चुनाव लड़ा था. हालांकि वह हार गए. इस पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज शेयर किया है. वहीं पिता के सपोटर्स को धन्यवाद कहा है,यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
अजीत शर्मा ने कहा है कि वह भागलपुर की जनता के लिए विधायक के रूप में काम करते रहेंगे..(Headlines)…
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,यह हमारे लिए एक कठिन दिन रहा, लेकिन हमने बहुत अच्छी लड़ाई लड़ी और मैं उन सभी लोगों की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरे पिता पर विश्वास किया और उन्हें वोट दिया. जब हम अगले अध्याय के पन्ने पलटते हैं तो याद रखें – हमारी सबसे बड़ी ग्लोरी कभी असफल न होने में नहीं है, बल्कि हर बार असफल होने पर उठकर खड़े होने में है, सामने पहाड़ हो, सिंह की दहाड़ हो, तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं, वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो!
नेहा शर्मा की बात करें तो उन्होंने चिरुथा फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने साल 2009 में इमरान हाशमी के साथ बॉलीवुड फिल्म क्रुक में डेब्यू किया,फिर वह क्या सुपरकूल हैं हम, जयंतिभाई की लव स्टोरी जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा इक संधू हुंदा सी से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया, एक्ट्रेस के पिता ने अपनी हार मानते हुए बयान नें कहा है कि वह भागलपुर की जनता के लिए विधायक के रूप में काम करते रहेंगे। क्योंकि सांसद ने तो यहां पिछले 5 साल में कोई काम नहीं किया है। लेकिन जनता का फैसला उनको मंजूर है।
रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्ह(पटना)