बोले सीएम केजरीवाल CAA देश के लिए खतरनाक! इससे बेरोजगारी बढ़ेगी, पड़ोसी देशों से घुसपैठिए….

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर जुबानी जंग जारी है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि सीएए देश के लिए खतरनाक है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाहरी लोग अगर देश में आ जाते हैं तो उन्हें नौकरी कैसे देंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएए लागू होने से कैसे देश भर में भारी संख्या में पड़ोसी देशों से घुसपैठिए आ जाएंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”आपने रोहिंग्या की बात की तो यह तो आपके ही समय पर आए थे. 2014 के बाद आये. आपकी मिली भगत या नाकामी की वजह से आए हैं? पूरे देश में कहां-कहां रोहिंग्या को बसा रखा है. 2014 के बाद भी यह लोग अभी तक आ रहे हैं और रोजाना आ रहे हैं.”

बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को विरोध क्यों नहीं करते

बता दें कि अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने भ्रष्टाचार के उजागर होने से अपना आपा खो बैठे हैं. उन्हें पता नहीं है कि ये लोग भारत में आ चुके हैं और भारत में रह रहे हैं. उन्होंने कहा, “अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो वे बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात नहीं करते या रोहिंग्या का विरोध क्यों नहीं करते? दिल्ली के सीएम वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. वे विभाजन की पृष्ठभूमि भूल गए हैं. उन्हें शरणार्थी परिवारों से मिलना चाहिए.”

One thought on “बोले सीएम केजरीवाल CAA देश के लिए खतरनाक! इससे बेरोजगारी बढ़ेगी, पड़ोसी देशों से घुसपैठिए….

  1. ये माध@#% गधे का लं@ घुँघरू सेठ कितना बड़ा नीच और निर्लज्ज है।
    रोहिंग्या को बस्ती बनाकर बिजली और जनसुविधायें देते हैं इसके मंत्री तब इसे कुछ भी अनुचित नहीं लगता … इस मूर्ख को पता नहीं कि सामना महामानव मोदी से है, इसका अस्तित्व तक इतिहास की अंजान गर्त में चला जाएगा ….

Comments are closed.

Share
Now