जदयू पंचायत अध्यक्ष के निधन पर शोक

रिपोर्ट ; – ब्यूरो चीफ चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/बखरी प्रखंड जदयू के बागवन पंचायत अध्यक्ष डरहा थानसिंह निवासी हरिहर सदा का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। 81 वर्षीय स्वर्गीय सदा लोकप्रिय जनवितरण प्रणाली विक्रेता डीलर भी थे। उनके निधन पर सपा जिला अध्यक्ष दिलीप केशरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बीके राय, एमएलसी प्रतिनिधि राजकुमार राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश पासवान, पूर्व मुखिया अशोक राय, शिक्षक ललन राय,अधिवक्ता गौरव कुमार, शंकर ठाकुर, नित्यानंद सिंह,कैलाश महतो,रामोतार सदा, सुशील सदा, हीरा लाल महतो आदि ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया, तथा मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किये।

Share
Now