एकता मिशन की 24वी स्मारिका का विमोचन केंद्रीय मंत्री व मुख्य संरक्षक स्मृति ईरानी ने किया….

देहरादून। एकता मिशन की 24वी स्मारिका का इसी विमोचन केंद्रीय मंत्री व एकता मिशन की मुख्य संरक्षक स्मृति ईरानी ने किया इस अवसर पर एकता मिशन की मुख्य संरक्षक डॉ मनिका खन्ना, मुकेश कपूर, संरक्षक भारत शर्मा, अध्यक्ष डॉ पवन मोंगा ,महामंत्री संजय मलिक, सचिन चौहान, उपाध्यक्ष पुनीत भाटिया, जतिन चावला ,मंत्री आयुष शर्मा ,अभिनव सिंह व अमर अग्रवाल उपस्थित रहे स्मृति ईरानी ने एकता मिशन की 24वीं स्मारिका का अवलोकन किया वह एकता मिशन के कार्यों की प्रशंसा की स्मृति ईरानी ने एकता मिशन के अध्यक्ष डॉ पवन मोंगा व एकता मिशन के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व अपना आशीर्वाद दिया

Share
Now