रिपोर्ट- चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/ बेगूसराय/ जिले में बढ़ रहे साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती से कदम उठाने के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।इसी कड़ी में मंगलवार को बखरी अनुमंडल पुलिस सभागार में एसडीपीओ चंदन कुमार ने बैठक की।उन्होंने बैंक के इंश्योरेंस तथा साइबर अपराध से निपटने के लिए थानों में पदस्थापित थानाध्यक्षों, पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल से समीक्षा की गई।एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि कार्यशाला में बैंक के इंश्योरेंस और साइबर क्राइम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया था।जिसमें बखरी अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारी ने भाग लिए थे।इस दौरान आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बिहार झारखंड के रिस्क मैनेजर रितिक सोनी के द्वारा बैंक और इंश्योरेंस तथा अन्य साइबर क्राइम जैसे मामले में जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि भविष्य में साइबर फ्रॉड के बदलते प्रकृति और उनके अनुसंधान के चुनौती देखने को मिल सकता है।इस दौरान सभी छोटी-छोटी गतिविधियों और साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं।उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि पुलिस के साथ-साथ साइबर जैसे मामले में सभी को जागरूक होना बहुत जरूरी है,जिसकी मदद से घटनाओं को बढ़ने से रोका जा सके।उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि साइबर अपराध से जुड़े मामले में पीड़ित व्यक्ति की समुचित सुनवाई होनी चाहिए।जिससे आम जनता के बीच पुलिस की छवि अच्छी बनी रहे।उन्होंने इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देशित किया है।साथ ही इंश्योरेंस से जुड़े कंपनियों को पुलिस से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए उसके समाधान की बात कही है।जिससे समाय रहते हुए साइबर फ्रॉड को हद तक कम किया जा सकता है।साथ ही इससे जुड़े अपराधियों में डर का साया बना रहेगा।उन्होंने कहा कि आम जनता को साइबर से संबंधित होने वाले क्राइम पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए जागरूक करें।उन्हें इंटरनेट बैकिग, ओएलएक्स फ्राड,वालेट व यूपीआइ संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिग,बार कोड के माध्यम से होने वाले फ्राड,वाट्सएप हैकिग से बचाव,फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड,इंस्टाग्राम व वाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में,सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्राड,एटीएम कार्ड बदलकर होने वाली ठगी,डेबिट व क्रेडिट कार्ड, लाटरी का लालच देकर होने वाली धोखाधड़ी व आनलाइन एप तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दें।एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन सभी बिदुओं पर लोगों को सावधानियां बरतने व जागरूक करने के लिए गांव स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम किया जाए। मौके पर बखरी थानाध्यक्ष विकास कुमार राय,गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद,नावकोठी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह,परिहारा ओपी प्रभारी रिंशू कुमार,एसआई उदय शंकर कुमार समेत चारों थाना के एसआई,एएसआई,तथा महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद थे।
साइबर अपराध से निपटने के लिए किया गया समीक्षा
