शादी से 14 दिन पहले दूल्हे की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदली …. कार्ड बांटकर लौट रहे थे घर …हादसे में दोस्त की भी मौत

बरेली के शाही थाना क्षेत्र में शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार टीचर और अमर उजाला अखबार के वितरक की मौत हो गई। दोनों दोस्त थे। टीचर की नौ दिसंबर को शादी थी। वह दोस्त के साथ कार्ड बांटकर लौट रहे थे।

बरेली के शाही क्षेत्र में शनिवार रात दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। हादसे में सरकारी टीचर और उनके दोस्त की मौत हो गई। टीचर की नौ दिसंबर को शादी होनी थी। वह दोस्त के साथ रिश्तेदारी में कार्ड बांटने गए थे। लौटते समय किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवारों में कोहराम मच गया।

मूलरूप से गैनी गांव निवासी संदीप कुमार गुर्जर लालपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में टीचर थे। वह कुलछा गांव में अपनी बुआ के यहां रहकर ड्यूटी जाते थे। उनकी नौ दिसंबर को शादी होना तय थी। शनिवार को संदीप कुमार अपने दोस्त प्रीतम गुर्जर के साथ बाइक से रिश्तेदारी में शादी के कार्ड बांटने गए थे। देर रात दोनों दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे। शंका पुल के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।

Share
Now