इजरायली सेना की क्रूरता जारी शरणार्थी शिविर में हुई बमबारी में टीवी पत्रकार का परिवार खत्म……

गाजा में इस्राइली सेना की बमबारी जारी है। पिछले 24 घंटे में गाजा में इस्राइल के हवाई हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात गाजा में इस्राइल के हवाई हमले में अरब क्षेत्र के प्रमुख न्यूज चैनल अल-जजीरा के एक पत्रकार की पत्नी, बेटा और बेटी की मौत हो गई। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए।

इस्राइली सेना ने इस हमले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। न्यूज चैनल ने एक बयान में कहा कि हमले ने उस क्षेत्र को निशाना बनाया, जहां पत्रकार वेल अल-दहदौह (Wael al-Dahdouh) का परिवार इस्राइल की चेतावनी के बाद भागकर शरण ले रखा था। बयान में कहा गया है कि इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सभी नागरिकों को दक्षिण गाजा की ओर जाने की चेतावनी के बाद पत्रकार का परिवार ने अपने पड़ोस में बमबारी के बाद नुसीरत शिविर में शरण ली थी। बुधवार रात इस्राइली सेना ने मध्य गाजा में स्थित इस शिविर को निशान बनाया।

विस्थापितों के शिविर पर बमबारी के बाद दहदौह के परिवार के सदस्य मलबे के नीचे दब गए। न्यूज चैनल ने बताया कि इस हमले में दहदौह का परिवार और अनगिनत अन्य लोगों की जान चली गई। चैनल ने अस्पताल में अपने परिवार के सदस्यों के शव से लिपटकर रोते हुए दाहदौह का वीडियो जारी किया है।

Share
Now