बिहार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है जहा एक मां -बाप ने कर्ज से परेशान होकर अपने ही डेढ़ साल के बेटे को 9 हजार रुपये में बेच दिया।आपको बता दे माता पिता का नाम रेहाना और मोहम्मद हारून बताया जा रहा है, जिन्होंने एक फाइनेंस कंपनी से 50 हज़ार का लोन लिया था लेकिन वो दोनों इस कर्ज को नहीं चूका पा रहे थे। जिसकी वजा से फाइनेंस कंपनी के एजेंट बार -बार उनके घर पर आकर किस्त जमा करने को कहने लगे इस चक्कर से परेशान माता पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे को ही 9 हजार रुपये में बेच दिया।
वही पुलिस को सोशल मीडिया से जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने बच्चा खरीदने वाले आरोपी मोहम्मद आरिफ के आवास पर जाकर बच्चे को बरामद कर लिया और बच्चे को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बच्चे के माता-पिता बच्चे को बेचे जाने की बात से मुकर रहे हैं।
रिपोर्ट:- कनक चौहान